बाबा बासुकिनाथ में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
बासुकिनाथ : बाबा बासुकिनाथ मंदिर के निकास-द्वार पर शनिवार की सुबह मंदिर के पंडा व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. विरोध में मंदिर के पंडों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित पंडा समाज ने शीघ्रदर्शनम का काउंटर बंद कराया.
आरोपित पुलिस पर कार्रवाई करने व निकास-द्वार से अविलंब उसे हटाने की मांग करने लगे. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास, मेला प्रभारी सह सीओ शैलेश कुमार सिंह, नप अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा, थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने पंडों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.
सूचना मिलते ही एसडीओ सुधीर कुमार व डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव मंदिर पहुंचे धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा सहित सभा के सदस्यों ने पलामु जिला के सब इंस्पेक्टर लालबाबू भट्ट, दुमका जिला के पुलिस बल जयकांत यादव व सुजीत कुमार राउत को अविलंब निकास द्वार से हटाने की मांग की.
डीएसपी ने अविलंब कारवाई का आश्वासन दिया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए निकास-द्वार से आरोपित पुलिस को हटा दिया.
मामला क्या है : मंदिर के पंडा कुणाल झा अपने यजमान श्याम अग्रवाल (जो बंगाल सरकार में सचिव के पद पर है) व उनके साथ आये कुल 16 लोगों की पूजा के लिए मंदिर कार्यालय से पास निर्गत किया गया था. निर्गत वीआइपी पास में 10 प्लस एक लिखा हुआ था.
शीघ्रदर्शनम काउंटर से पांच टोकन भी खरीदा. वीआइपी पास व शीघ्रदर्शनम का टोकन लेकर जब गेट पर पहुंचे तो प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी लालबाबू भट ने प्रवेश कराने के दौरान श्याम अग्रवाल को धक्का लगा दिया. पंडा द्वारा इसका विरोध किया गया तो पंडा के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए उसे चोर तक कह दिया. यजमान को गेट पर से हटाने के लिए पुलिस ने जोर से धक्का भी लगा दिया.
पुलिस ने पंडे की एक बात नहीं सुनी. पंडा आक्रोशित हो गया. धर्मरक्षिणी सभा पंडा व यजमान के पक्ष में उतरा तथा पुलिस के अभद्र व्यवहार का जमक र विरोध किया. पुलिस पर कारवाई की मांग करने लगे.
‘‘ भीड़ बहुत अधिक है, इस तरह की छोटी-छोटी घटनाएं होते रहती है, आरोपित पुलिस को हटा दिया गया है.
– अनूप टी मैथ्यु, एसपी, दुमका