विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए कई कार्यक्रम, दिया नारा
दुमका : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को पर्यावरण जागरूकता के तहत वन विभाग द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी. विभाग के कार्यालय परिसर से निकाली गयी प्रभातफेरी को वन प्रमंडल पदाधिकरी एसके सुमन ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया.
इधर झारखंड प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा टावर चौक से टीन बाजार चौक तक रैली निकली गई. रैली में शामिल लड़कों के हाथों में प्लास्टिक कचरा- रोग का खतरा, जूठन शेष, दूषित परिवेश इत्यादि नारे लगाये.
एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें संताल परगना में जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण, जैव चिकित्सा, अपशिष्ट प्लास्टिक एवं इलेक्ट्रॉनिक कचरा के विभाग के पदाधिकारी सैयद शमशुल होदा, क्षेत्रीय पदाधिकारी कमलाकांत पाठक, वैज्ञानिक सहायक प्रभात कुमार, रवि कुमार तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि तथा अन्य लोग उपस्थित थे.