श्रावणी मेला काउंट डाउन
बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुरू होने में दो दिन शेष बचे हैं. मेले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 148 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि मेले के संचालन के लिए 31 वरीय दंडाधिकारी, 117 दंडाधिकारी व 169 कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
दंडाधिकारी प्रात: चार बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक पाली वार दो-दो घंटे काम करेंगे. श्रावणी मेला नियंत्रण कक्ष से वरीय दंडाधिकारी वॉकी टॉकी के सहारे एक दूसरे से जुड़े रहेंगे. मंदिर में छह वॉकी टॉकी मंगाया गया है. इसके अलावा महत्वपूर्ण जगहों पर वरीय पदाधिकारी भी वॉकी टॉकी रखेंगे.