दुमका : झारखंड विकास मोरचा ने राज्यव्यापी आंदोलन तहत शनिवार को सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय का घेराव किया तथा जम कर नारेबाजी की. पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम प्रो स्टीफन मरांडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में जले व खराब पड़े ट्रांसफॉर्मरों को अविलंब बदलवाने, विद्युत उपभोक्ताओं को दिये गये गलत बिजली बिल माफ करने, जर्जर विद्युत तारों को बदलने, फ्रेंचाइजी व्यवस्था समाप्त करने तथा सभी ट्रांसफॉर्मरों में स्वीच लगाने की मांग की.
कार्यक्रम में केंद्रीय समिति सदस्य गणोश अधीर, पिंटु अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रमेश मुमरू, जिला उपाध्यक्ष रवींद्र बास्की, विवेकानंद राय, महामंत्री धर्मेद्र सिंह, जिला सचिव मार्था हांसदा, आशीष मुमरू, डॉ सुशील मरांडी, पंकज मुमरू, बबलू मुमरू, सागेन मुमरू, बुधन मरांडी आदि मौजूद थे.