21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य पथ तीन घंटे किया जाम

विद्युत फीडर अलग करने को लेकर बढ़ा विवाद शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा के बरमसिया मोड़ में मंगलवार को दुमका-रामपुरहाट पथ को उग्र व्यापारियों ने तीन घंटे तक जाम कर यातायात सेवा पूरी तरह से ठप कर दी. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की खबर मिलने पर शिकारीपाड़ा […]

विद्युत फीडर अलग करने को लेकर बढ़ा विवाद

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा के बरमसिया मोड़ में मंगलवार को दुमका-रामपुरहाट पथ को उग्र व्यापारियों ने तीन घंटे तक जाम कर यातायात सेवा पूरी तरह से ठप कर दी. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की खबर मिलने पर शिकारीपाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित बेसरा, सदर पुलिस इंस्पेक्टर इकुड़ डुंगडुंग, शिकारीपाड़ा थाने के अवर निरीक्षक मिनासी किस्कू, मसानजोर थाने के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर व्यापारियों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. उल्लेखनीय रहे कि बरमसिया सब स्टेशन फीडर से शिकारीपाड़ा को बरमसिया के लोग जोड़ने देना नहीं चाहते.

बरमसिया के लोग चाहते हैं कि उनका फीडर अलग हो. वहीं शिकारीपाड़ा के लोग चाहते हैं कि शिकारीपाड़ा, मोहुलपहाड़ी और बरमसिया को एक फीडर से जोड़ कर विद्युत आपूत्तर्ि की जाय. इसी विवाद को लेकर शिकारीपाड़ा में लगने वाले साप्ताहिक हटिया में मंगलवार को जब बरमसिया के व्यवसायी हटिया पहुंच कर अपनी दुकान लगाने लगे तो शिकारीपाड़ा के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बरमसिया के दुकानदारों को हटिया से भगा दिया. गुस्साये व्यवसायी बरमसिया लौट कर सड़क जाम कर दिया.

मौके पर सड़क जाम हटाने पहुंचे शिकारीपाड़ा के बीडीओ श्री बेसरा ने लोगों को आश्वासन दिया कि फीडर के लिए उत्पन्न विवाद का मामला बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ तथा दोनों पक्ष के साथ बैठ कर सुलझाया जायेगा. बीडीओ श्री बेसरा ने व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि शिकारीपाड़ा के साप्ताहिक हटिया में शुक्रवार को वे अपना दुकान लगायें. उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी. तथा हटिया बैठने न देने वाले असामाजित तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. शिकारीपाड़ा में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को साप्ताहिक हटिया लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें