11 कर्मचारी बचे
बासबोनवा के बंधु मांझी व रांची के सुकर उरांव की जान गयी
घाटो केदला से ड्यूटी कर लौट रहे थे दोनों
ग्रामीणों ने आठ घंटे घाटो रोड जाम किया
चरही (हजारीबाग) : कोयलांचल क्षेत्र परेज परियोजना के दुरू सरना स्थल के समीप ट्रेकर के पलट जाने से सीसीएल के दो कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बासबोनवा निवासी बंधु मांझी (50) व रांची निवासी सुकर उरांव (48) घाटो केदला से ड्यूटी कर 20 जून की रात 12 बजे घर लौट रहे थे. वे जिस ट्रेकर पर सवार थे, दुरू सरना के पास उसका ब्रेक फेल हो गया.
वाहन असंतुलित होकर पलट गया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. उसी ट्रेकर पर सवार 11 सीसीएल कर्मी बाल-बाल बच गये. सुकर उरांव परेज में रह कर केदला एक नंबर में काम करते थे. बंधु मांझी केदला तीन नंबर में कार्य करते थे. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने आठ घंटे तक घाटो रोड को जाम कर दिया. प्रबंधन के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. वहीं घाटो पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.
जजर्र सड़क दुर्घटना का कारण : ग्रामीणों ने बताया कि जजर्र सड़क के कारण यह दुर्घटना घटी. सीसीएल के अंतर्गत चरही से परेज तक तीन परियोजनाएं चलती हैं. बावजूद यहां की सड़क जजर्र है. कई जगह पुल के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इस मार्ग पर प्रतिदिन सीसीएल के सैकड़ों भारी वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है.