दुमका : पिछले तीन-चार महीने से उपराजधानी दुमका में चल रहे मटका लॉटरी के अवैध धंधे पर गुरुवार को पुलिस महकमे ने नकेल कसी. खबर मिलने के बाद डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने आधे दर्जन स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान आधे दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस पकड़ कर थाने लेती गयी. हालांकि देर रात उन्हें छोड़ दिया गया. मटका लॉटरी के एक-एक काउंटर से एक दिन में लाखों रुपये का धंधा होता था.
छापेमारी के क्रम में मटका लॉटरी का धंधा करने वाले इन सभी के पास से पुलिस ने कारोबार में उपयोग किये जाने वाले मोबाइल, नंबर सीट के साथ-साथ नंबर सीरीज वाली लॉटरियां भी बड़े पैमाने पर बरामद की है. इन धंधेबाजों के संबंध राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं के साथ होने की चर्चा दिन भर बाजार में छायी रही. पुलिस ने लॉटरी व टेबुल भी जब्त किये हैं.
बेखौफ चलता था धंधा
मिली जानकारी के मुताबिक मटका लॉटरी का यह धंधा शहर में दर्जन भर स्थानों पर चलता है. बीच बाजार में खुलेआम मटका लॉटरी के लिए लोग जिला परिषद् के सामने, वीर कुंवर सिंह चौक (सिंधी चौक) में अपना होटल के बगल में, वी मार्ट के सामने तथा राज होटल के बगल में चलता था. शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी ने ठाकुरबाड़ी रोड में भी एक लॉटरी व्यवसायी के यहां छापेमारी की तथा एक युवक को गिरफ्तार किया. यहां से एक लैपटॉप, मोबाइल भी पुलिस ने बरामद की.