दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में नये कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन के योगदान के बाद बुधवार को सिंडिकेट की पहली बैठक बेहद हंगामेदार रही. इसमें प्रो डॉ रामयतन प्रसाद के कार्यकाल में संबंधन एवं नव पाठ्यक्रम समिति द्वारा पारित निर्णयों पर सिंडिकेट सदस्यों ने आपत्ति जतायी. इन्होंने मधुस्थली बीएड कॉलेज के संबंधन संबंधित निर्णय को खारिज करने की मांग तक कर दी.
इसके साथ ही सदस्यों ने कई ऐसे मांग रखे जिस पर सुनवाई नहीं हो सकी. उधर बैठक में अनुमोदन, वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति के कुछ निर्णयों पर भी आंशिक संशोधन करने के निर्णय लिए गये. मौके पर बीएड शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई.