दुमका नगर : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भुटकांदर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल 10 लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल भुजवानाथ मुर्मू ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपनी पत्नी और दो बेटे के साथ अपने खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान शिवलाल पावरिया वहां आया और खेत में काम करने से रोका. विरोध करने पर शिवलाल पावरिया, भोजे पावरिया, जयदेव पावरिया, कालीदास पावरिया,
सुकु बेसरा व मंगल पावरिया ने उनलोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की. जिससे दो बेटे सहित दंपती भुजवानाथ मुर्मू और उसकी पत्नी नेहा पावरिया बुरी तरह घायल हो गये. दोनों बेटे का इलाज शिकारीपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वही दूसरे पक्ष के घायल शिवलाल पावरिया ने बताया कि भुजवानाथ मुर्मू उसका जीजा है. बहन की हिस्से की जमीन पर वे वर्षो से खेती करते आ रहे हैं. लेकिन सोमवार को वह जबरन शिवलाल के खेत जातने लगे. ऐसा करने से शिवलाल ने भुजवानाथ को मना किया. जब उसे समझाने गये तो सभी लोगों ने मारपीट की. जिससे शिवलाल पावरिया, तपन बेसरा, भोजे पावरिया, मंगल पावरिया, कालीदास पावरिया व छुटू बेसरा घायल हो गये. पांच घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया है.