सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक ने अज्ञात चोरों पर दर्ज कराया मामला
Advertisement
एटीएम तोड़ रुपये निकालने का प्रयास
सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक ने अज्ञात चोरों पर दर्ज कराया मामला मकान मालिक की सूचना पर पहुंचे शाखा प्रबंधक, की छानबीन दुमका कोर्ट : सोनवाडांगाल स्थित सेंट्रल बैंक दुमका के एटीएम से शनिवार की रात दो अज्ञात चोरों ने एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास किया. इस क्रम में एटीएम को भी नुकसान पहुंचाया […]
मकान मालिक की सूचना पर पहुंचे शाखा प्रबंधक, की छानबीन
दुमका कोर्ट : सोनवाडांगाल स्थित सेंट्रल बैंक दुमका के एटीएम से शनिवार की रात दो अज्ञात चोरों ने एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास किया. इस क्रम में एटीएम को भी नुकसान पहुंचाया गया. सेंट्रल बैंक के सहायक मैनेजर अरुण कुमार तिवारी ने इसकी प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. उनके मुताबिक किराये के जगह पर एटीएम है.
मकान मािलक ने दी सूचना: उनके मकान मालिक वर्णवास मरांडी ने मोबाइल पर सूचना दी कि एटीएम मशीन से पैसा निकलने के लिए अज्ञात चोरों ने प्रयास किया है. श्री मरांडी से सूचना पाकर श्री तिवारी ने एटीएम को क्षति पहुंचने और चोरी का असफल प्रयास किये जाने के मामले में पुलिस को सूचित किया. उनके द्वारा दी गयी सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर एटीएम के फुटेज ले गयी. अज्ञात चोरों के विरुद्ध भादवि कि धारा 379,511 एवं 427 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
नवंबर में बंधन बैंक के एटीएम को बनाया था निशाना
बता दें कि एटीएम को काटनेवाले गिरोह के सदस्यों ने नवंबर महीने में दुमका शहर के हदहदिया पुल के समीप अवस्थित बंधन बैंक के एटीएम को भी तोड़ने का प्रयास किया था. शातिर गिरोह ने वहां भी घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी. सीसीटीवी को निष्क्रिय कर ऐसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था. हालांकि वे एटीएम को काट नहीं पाये थे.
अपराधियों ने सीसीटीवी को पहुंचाया था नुकसान
स्टेट बैंक के सरसडंगाल शाखा के सामने लगे एटीएम को काट कर चोरों ने 24 जनवरी 2018 को 30.20 लाख रुपये चुरा ली थी. एटीएम काटने वाले अपराधी सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचा गये थे. एटीएम से हुई चोरी का उद्भेद्न अब तक नहीं हो सका है. पुलिस यह भी पता नहीं कर सकी है कि कौन से गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement