दुमका : दुमका जिले को शीर्ष 2211 में आवंटन प्राप्त नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 65 कर्मियों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे कर्मियों की माली हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. महासंघ में लिये गये निर्णय के तहत झारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सिविल सर्जन डॉ सुरेश कुमार से मिला तथा छह बिंदुओं पर बातचीत की.
इनमें 2211 शीर्ष के तहत कार्यरत कर्मियों के लिए वेतन आदि की मांग को लेकर विभाग तक समस्याएं पहुंचाने, मसलिया व काठीकुंड के प्रभारी पदाधिकारी से वार्ता के उपरांत सिविल सर्जन को अवगत कराने, कणुणेश पांडेय की प्रतिनियुक्ति का आदेश पारित करने, श्रावणी मेला में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पाली वार करने व अनुबंध एएनएम कर्मियों के इपीएफ लेखा कराने पर चर्चा की गयी.
प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के प्रमंडलीय सचिव शशिशेखर अंबष्ठ, जिला मंत्री राजीव नयन तिवारी, अध्यक्ष तपन ठाकुर, सचिव कैलाश प्रसाद साह, अजितेश राय, मीना कुमारी, नित्यानंद सिंह, शैलेंद्र कुमार, रूपम कुमारी, अजय सिंह, ऐला तृप्ति मुर्मू, सोनाली रुज, करुणेश पांडेय आदि मौजूद थे.