25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर बीडीओ का चालक व पंचायत सचिव को एसीबी की टीम ने घूस लेते किया गिरफ्तार

दुमका : एसीबी टीम ने देवघर जिले के मोहनपुर के एक पंचायत सचिव व बीडीओ के चालक को 10 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों धर दबोचा है. टीम दोनों आरोपियों को मुख्यालय ले आयी है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने तथा विशेष अदालत में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जायेगा. बीडीओ […]

दुमका : एसीबी टीम ने देवघर जिले के मोहनपुर के एक पंचायत सचिव व बीडीओ के चालक को 10 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों धर दबोचा है. टीम दोनों आरोपियों को मुख्यालय ले आयी है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने तथा विशेष अदालत में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जायेगा. बीडीओ के चालक का नाम भीम शर्मा है, जबकि पंचायत सचिव शंभु दास मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया का रहने वाला है.

दुर्गा मुर्मू ने की थी शिकायत : मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव शंभु दास के खिलाफ मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नागपुर निवासी दुर्गा मुर्मू ने शिकायत की थी. एसीबी द्वारा मामले का सत्यापन कर टीम गठित की गयी.
मोहनपुर बीडीओ का चालक…
शुक्रवार को जाल बिछाकर 10 हजार रुपये लेते दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. टीम का नेतृत्व डीएसपी विष्णु रजक कर रहे थे. साथ में इंस्पेक्टर दिनेश लाल, जेपी टोप्पो, डेविड मिंज आदि शामिल थे.
दुमका एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपये लेते दोनों को किया ट्रैप
पीसीसी सड़क निर्माण में रािश निकासी के लिए 20 हजार था डिमांड
दुर्गा मुर्मू के अनुसार, 14 वें वित्त आयोग 2017-18 योजना द्वारा 2 लाख 49 हजार रुपये में पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य मिला था. कार्य पूरा होने के बाद शेष राशि की निकासी के लिए 20 हजार रुपये की मांग की गयी थी. असमर्थता जताने पर 10 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था. शुक्रवार को टीम ने कार्रवाई कर 10 हजार रुपये के साथ दोनों को रंगे हाथों धर दबोचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें