17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस में अर्चिता व कॉमर्स में दीक्षा बनीं टॉपर

दुमका : इंटरमीडिएट के साइंस व कॉमर्स का जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ, छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. स्कूलों में भी गर्मी छुट्टी होने के बावजूद प्रबंधन ने एक-एक छात्रों का रिजल्ट देखा और उन्हें फोन कर सूचना दी. इधर, कई बच्चे भी रिजल्ट देखने के बाद उत्साहित होकर स्कूल पहुंचे. शिक्षकों से आशीर्वाद लिया. […]

दुमका : इंटरमीडिएट के साइंस व कॉमर्स का जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ, छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. स्कूलों में भी गर्मी छुट्टी होने के बावजूद प्रबंधन ने एक-एक छात्रों का रिजल्ट देखा और उन्हें फोन कर सूचना दी. इधर, कई बच्चे भी रिजल्ट देखने के बाद उत्साहित होकर स्कूल पहुंचे. शिक्षकों से आशीर्वाद लिया. साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट में इस बार बेटियों ने ही परचम लहराया है. दोनों में बेटियां ही टॉपर बनी हैं. साइंस में जहां एमजी इंटर कॉलेज की छात्रा अर्चिता विश्वास ने जिला के टॉप टेन में शेष नौ लड़कों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं मारवाड़ी चौक दुमका की प्लस टू गर्ल्स हाइ स्कूल की दीक्षा हिम्मतासिंहका कॉमर्स की टॉपर बनीं हैं. दीक्षा को 382 अंक मिले हैं. कॉमर्स के टॉप टेन में दीक्षा के अलावा रुख्सार परवीन, नयनिका चावला, काजल सर्राफ व समृद्धि ने स्थान पाया है.

दीक्षा के टॉपर बनने पर स्कूल प्रबंधन ने जताया हर्ष : दुमका. वार्षिक इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्लस टू उच्च विद्यालय ने वाणिज्य संकाय में शत प्रतिशित तथा विज्ञान में 80 प्रतिशत रिजल्ट रहा. इसी विद्यालय की वाणिज्य संकाय में दीक्षा हिम्मतसिंहका ने 382 अंक लाकर स्कूल में पहले स्थान लाने के साथ-साथ जिले में भी अव्वल रही. वहीं काजल शर्राफ 325 अंक लाकर दूसरे तथा ज्योति कुमारी बास्की 313 अंक लाकर स्कूल में तीसरे स्थान पर रहीं. विज्ञान संकाय में वंदना साक्षी 369 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहले स्थान पर रही. वही स्वीटी कुमारी 363 अंक लाकर दूसरे तथा स्वीटी कुमारी सिंह 353 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही.
प्राचार्या करुणा कुमारी ने सफल छात्राओं को बधाई दी. उनका मुंह मीठा कराया साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके मेहनत और प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया. मौके पर परीक्षा प्रभारी महेश कुमार, शिक्षिका नीतू भारती, विभा कुमारी, हेमकांत पंडित, अखिल भूषण प्रसाद, मो एहतेशामुल हक, मृणाल कांति सरकार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें