18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम ने वसूला 31 हजार रुपये जुर्माना

बासुकिनाथ : नगर पंचायत के बासुकिनाथ बाजार में पॉलीथिन मुक्त नगर पंचायत बनाने के लिए विभिन्न दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया. नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास एवं अजमल हुसैन अंसारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया है. दर्जनों दुकानों में इस्तेमाल किये जाने के लिए नये पॉलीथिन (32.61 […]

बासुकिनाथ : नगर पंचायत के बासुकिनाथ बाजार में पॉलीथिन मुक्त नगर पंचायत बनाने के लिए विभिन्न दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया. नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास एवं अजमल हुसैन अंसारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया है. दर्जनों दुकानों में इस्तेमाल किये जाने के लिए नये पॉलीथिन (32.61 किलोग्राम)को जब्त कर नगर पंचायत कार्यालय लाया गया है. अंचलाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने नगर पंचायत को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है.

इन दुकानदारों से जुर्माने की राशि वसूली गयी : नगर पंचायत के सिटी प्रबंधक सतीश कुमार दास ने चिह्नित दुकानदारों से पेड़ा गली स्थित प्रसादी दुकानदार सीताराम साह से 330 रुपये, उमाराव पेड़ा भंडार से 3300 रुपये, नंद किशोर मंडल से 100 रुपये, मुन्ना प्रसाद साह सब्जी विक्रेता से 2000 रुपये, दुर्गा कुमार गुप्ता से 5600 रुपये तथा जरमुंडी के रंजन साह किराना दुकान से 5000 रुपये, शिव कुमार भुवानियां से 2100 रुपये, जेनरल स्टोर सुधीर भुवानियां से 1700 रुपये, लालू दत्त नास्ता दुकान से 3100 रुपये,
किराना दुकान राजेश राउत से 5100 रुपये, माणिक वस्त्रालय माणिक से 1300 रुपये वसूले. कुल 29,630 रुपये की राशि वसूली की गयी है. छापेमारी अभियान के कारण कुछ दुकानदारों में हड़कंप देखा गया. कार्रवाई के डर से कुछ दुकानदारों ने अपने दुकान को बंद कर लिया.
नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास ने बताया कि पॉलीथिन के विरोध में छापेमारी अभियान चलता रहेगा. दोषी दुकानदारों को छोड़ा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें