दुमका : झारखंड में पहली बार सेविका और सहायिकाओं को 16 मई से 14 जून के बीच 15 दिनों का ग्रीष्म अवकाश प्रदान किया जायेगा. राज्य की समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने बताया कि अब तक राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सेविका और सहायिकाओं को गर्मी में ग्रीष्मावकाश नहीं मिल पाता था.
पहली बार ऐसा प्रावधान उनके विभाग ने किया है कि महीने भर के दौरान पारी पारी से सेविका और सहायिका 15- 15 दिनों की अवकाश ले पाएंगी. इससे राज्य की लगभग 77000 आंगनबाड़ी कर्मी लाभान्वित होंगे. झारखंड में भाजपा सरकार ने पिछले दिनों सेविका और सहायिका के लिए विशेष अवकाश का भी प्रावधान किया था. डॉ लोइस ने बताया कि राज्य की सेविका और सहायिकाओं की अन्य वाजिब मांगो पर भी सरकार गंभीर है.