18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं में मिला शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

पिता ने पुत्री की हत्या कर कुएं में फेंक देने का लगाया आरोप ‍भादवि की धारा 302 व 201 के तहत अज्ञात पर मामला दर्ज दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के आस्ताजोड़ा गांव के भंगाहीड़ टोला के कुएं से 30 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया. उसकी पहचान आस्ताजोड़ा गांव के […]

पिता ने पुत्री की हत्या कर कुएं में फेंक देने का लगाया आरोप

‍भादवि की धारा 302 व 201 के तहत अज्ञात पर मामला दर्ज
दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के आस्ताजोड़ा गांव के भंगाहीड़ टोला के कुएं से 30 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया. उसकी पहचान आस्ताजोड़ा गांव के भंगाहीड़ टोला के स्वर्गीय राजू दास की पत्नी तारामनी देवी के नाम से हुई है. रविवार दोपहर बाद से तारामनी देवी घर से गायब थीं. ससुरालवालों ने उनके मायके में फोन कर इसकी सूचना दी. मंगलवार की दोपहर बाद ग्रामीणों को सूचना मिली की कुएं में एक महिला का शव है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मसलिया थाने के पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कुआं से शव को निकलवाया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में बताया हत्या की आशंका लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्य सामने आयेगा. बताते चलें कि चितरा थाना के बरजोड़ी गांव के बाना दास की पुत्री तारामनी की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व अास्ताजोड़ा गांव के भंगाहीड़ टोला के राजू दास से हुई थी. तारामनी को तीन पुत्र भी है.
पति राजू दास की मृत्यु करीब पांच वर्ष पहले हो चुकी है. पति के देहांत के बाद से ही तारामनी तनाव में रहती थी. मृतका के पिता बाना दास ने मसलिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर बताया कि पुत्री पर गर्म पानी डालकर उसकी हत्या की गयी है. इसके बाद शव को कुआं में फेंक दिया गया है. बाना दास के बयान के आधार पर मसलिया थाने की पुलिस ने कांड संख्या 28/18 में भादवि की धारा 302,201 के तहत अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें