21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में पूर्ण रूप से लागू हो शराबबंदी

रानीश्वर : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मंगलवार को जागरुकता रैली निकाली. महिलाएं पाथरा पंचायत भवन से रैली निकालते हुए कुमिरदहा पंचायत भवन तक पहुंची. रैली में विभिन्न गांवों की सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं. रैली के माध्यम से पूर्ण शराब बंदी, महिला अत्याचार बंद करने, बाल विवाह […]

रानीश्वर : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मंगलवार को जागरुकता रैली निकाली. महिलाएं पाथरा पंचायत भवन से रैली निकालते हुए कुमिरदहा पंचायत भवन तक पहुंची. रैली में विभिन्न गांवों की सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं. रैली के माध्यम से पूर्ण शराब बंदी, महिला अत्याचार बंद करने, बाल विवाह बंद करने, महिलाओं की उत्थान करने आदि नारे लगाते चल रही थी. रैली कुमिरदहा पंचायत भवन पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. बीपीएम अमित कुमार ठाकुर ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला. कहा कि ग्रामीण महिलाओं की समूह बना कर उनके जीवन में प्रगति लाना ही लक्ष्य है. समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है.

महिलाओं को बचत की आदत डालनी है. जिन महिलाओं की अभी तक बैंक में खाता नहीं है. वैसे सभी महिलाओं का बैंक खाता खोलवा कर उनके नाम पर बीमा भी कराने का लक्ष्य है. मौके पर कुमिरदहा सीएसपी के संचालक पहुंच कर समूह की 10 महिलाओं के नाम पर बैंक खाता भी खोला. श्री ठाकुर ने बताया कि रानीश्वर के चार कलस्टर में 395 महिला समूह का गठन किया गया है. पाथरा में 104, बांसकुली में 89, हरिपुर में 100 व आसनबनी कलस्टर में 102 महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है. मौके पर कुमिरदहा पंचायत की मुखिया मीनू मुर्मू, पुतुल देवी, खुशबू कुमारी, चंद्रावती कुमारी आदि शामिल थे.

पंचायतीराज लोकतंत्र की बुनियाद, मजबूत करने की जरूरत : अमित : बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड के बेलगुमा गांव में मंगलवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सदस्यों ने पंचायती राज दिवस मनाया गया. संताल परगना प्रमंडल के समन्वयक डाॅ अमित कुमार ने बताया कि लोकतंत्र की बुनियाद पंचायती राज से मजबूत होगा. महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना के अनुरूप कांग्रेस पार्टी ने पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत बनाने का काम किया. 24 अप्रैल 1993 को 73वां एवं 74वां संविधान संशोधन हुआ था. मौके पर पूर्व मुखिया विजयकांत यादव, पूर्व वार्ड पार्षद सहदेव मंडल, वरुण यादव, रामप्रसाद कुंवर, रवि कुंवर, रामलखन खिरहर, तिलो दर्वे, परन राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें