रानीश्वर : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मंगलवार को जागरुकता रैली निकाली. महिलाएं पाथरा पंचायत भवन से रैली निकालते हुए कुमिरदहा पंचायत भवन तक पहुंची. रैली में विभिन्न गांवों की सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं. रैली के माध्यम से पूर्ण शराब बंदी, महिला अत्याचार बंद करने, बाल विवाह बंद करने, महिलाओं की उत्थान करने आदि नारे लगाते चल रही थी. रैली कुमिरदहा पंचायत भवन पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. बीपीएम अमित कुमार ठाकुर ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला. कहा कि ग्रामीण महिलाओं की समूह बना कर उनके जीवन में प्रगति लाना ही लक्ष्य है. समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है.
महिलाओं को बचत की आदत डालनी है. जिन महिलाओं की अभी तक बैंक में खाता नहीं है. वैसे सभी महिलाओं का बैंक खाता खोलवा कर उनके नाम पर बीमा भी कराने का लक्ष्य है. मौके पर कुमिरदहा सीएसपी के संचालक पहुंच कर समूह की 10 महिलाओं के नाम पर बैंक खाता भी खोला. श्री ठाकुर ने बताया कि रानीश्वर के चार कलस्टर में 395 महिला समूह का गठन किया गया है. पाथरा में 104, बांसकुली में 89, हरिपुर में 100 व आसनबनी कलस्टर में 102 महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है. मौके पर कुमिरदहा पंचायत की मुखिया मीनू मुर्मू, पुतुल देवी, खुशबू कुमारी, चंद्रावती कुमारी आदि शामिल थे.