दुमका : सीआरएस जांच के बाबत बुधवार को दुमका पहुंचे आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम एसएस गहलोत ने दुमका रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया. उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो एवं तीन में यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. श्री गहलोत ने आरक्षण केंद्र,शौचालय, मूत्रलय, पेयजल, प्रस्तावित रेस्टुरेंट आदि का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वाटर स्टैंड पोस्ट में खराब पड़े नलों को बदलने, पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था कराने, डीप बोरिंग कराने, जल की बरबादी न करने संबंधी स्लोगन लिखकर प्रदर्शित कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने जगह-जगह उखड़ गये टाइल्स व ग्रेनाइट की मरम्मत कराने को कहा. स्टेशन परिसर की बाहरी दिवार के बगल में निर्माण कार्य कराने वाली टीम को मानसून के बाद पौधरोपण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कुछ कुव्यवस्था पर नाराजगी भी प्रकट की.