दुमका/सरैयाहाट : दुमका में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की जान चली गयी, जबकि एक का इलाज गंभीर अवस्था में देवघर में चल रहा है. पहली घटना दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर दुधानी टॉवर चौक के निकट महावीर मंदिर के सामने बुधवार की सुबह हुई. यहां कोयला लदे एक ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक राहुल कुमार दूबे कुम्हारपाड़ा मुहल्ले का रहने वाला था और घर से मवेशियों के लिए चोकर-बेसन लेकर लौट रहा था.
इसी दौरान मसलिया मोड़ से निकलने के बाद एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. पिछला पहिया उसके शरीर में चढ़ गया और साइकिल सहित वह उस पहिये में फंसा रह गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, तो उसे सदर अस्पताल लाया गया, वहां से उसे फौरन रेफर कर दिया गया. अत्यधिक खून बहने की वजह से रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
वहीं देवघर-गोड्डा मार्ग में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोरदाहा के पास बाइक सवार दो युवक चलती ट्रक में सामने से टकरा गये. इस हादसे में भागलपुर जिले के सुनहौला थाना के तेलिया गांव के निरंजन यादव एवं विकास यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. ये दोनों एक मुंडन संस्कार में शरीक होने देवघर जा रहे थे. इलाज के क्रम में निरंजन यादव की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है.