दुमका : नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से अपहरण कर पश्चिम बंगाल ले जाने तथा घर में बंद रख कथित रूप से यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जसीडीह टोपैया निवासी पिता ने मुफस्सिल थाना को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी थी. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
पिता ने कहा है कि दुमका के कुरुवा में रहकर वह पढ़ायी करती थी. तीन मई को वह लापता हो गयी थी. जिसकी सूचना मकान मालकीन चंद्रा सिन्हा ने पुलिस को दी थी. बाद में जानकारी मिली कि राज मिस्त्री का काम करने वाला मुरारोई-जजीग्राम का झालू मंडल उसे भगा ले गया है. मुरारोई जाकर उसने वहां के पुलिस के सहयोग से पिता ने अपनी बेटी को लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचा. उसने पुलिस को आवेदन देकर लड़की का मेडिकल कराने तथा झालू मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कराने का अनुरोध किया. पिता का आरोप है कि थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया है. लिहाजा वह अब एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायेगा.