मून का आरोप, संजय वर्मा के इशारे पर हुआ हमला
Advertisement
गवाही को आये युवक व पिता पर जानलेवा हमला
मून का आरोप, संजय वर्मा के इशारे पर हुआ हमला दुमका नगर : शहर के श्रीरामपाड़ा में पांच अगस्त 2013 को रोशन राज नाम के एक किशोर की हत्या हो गयी थी. इस बहुचर्चित मामले में कोर्ट से लौट रहे आरोपित और उसके पिता पर बुधवार को अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. उन […]
दुमका नगर : शहर के श्रीरामपाड़ा में पांच अगस्त 2013 को रोशन राज नाम के एक किशोर की हत्या हो गयी थी. इस बहुचर्चित मामले में कोर्ट से लौट रहे आरोपित और उसके पिता पर बुधवार को अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. उन पर धारदार हथियार और उस्तुरा से जानलेवा हमला किया गया. वारदात को गांधी मैदान के पास अंजाम दिया गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. घायल सह हत्यारोपी मून खान और उसके पिता मो मुश्ताख खान भागलपुर जिला के इशाहचक थाना क्षेत्र के भीखमपुर मुहल्ले का रहने वाले हैं.
घायल मून खान ने बताया कि वह अपने पिता मो मुश्ताख खान के साथ दुमका में एडीजे चतुर्थ के कोर्ट में पेशी में आया था. जहां से लौटने के क्रम में गांधी मैदान के पास ब्लू रंग के पल्सर 0220 में सवार दो युवक आये और पीछे से बाइक को ठोकर मार दिया. संतुलन खोकर मून खान और उसके पिता गिर गये. दोनों के गिरते ही 8-10 युवक वहां आ पहुंचे और डैगर से मो मुश्ताख के सर पर वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. पिता को बचाने के दौरान अपराधियों ने पीछे से उस्तुरा मारकर गला रेत दिया. घायलों द्वारा शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गये. मून खान ने बताया पांच अगस्त 2013 में दुमका के संजय वर्मा के बेटे रोशन राज की गोली मारकर हत्या हुई थी. उस मामले में उसके साथ दुमका के राहुल यादव नाम युवक की गिरफ्तारी हुई थी.
मून खान जमानत पर रिहा हुआ है. बुधवार को एडीजे चतुर्थ के न्यायालय में उसकी पेशी थी. मून अपने पिता के साथ पेशी में आया था. जहां से लौटने के क्रम में उन लोगों पर जानलेवा हमला किया गया. मून खान का आरोप है कि संजय वर्मा ने सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है.
क्या है पूरा मामला
पांच अगस्त 2013 को आभूषण व्यवसायी संजय वर्मा के बेटे रोशन को घर से बाहर बुलाकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में मुख्य अभियुक्त जबारीपुर भागलपुर के ही रहने वाले राहुल यादव उर्फ राहुल कुमार उर्फ आरके का नाम आया था. उसके पहले मून खान की गिरफ्तारी की गयी थी. मामले में आरके ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की थी तथा घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम के देसी पिस्तौल एवं तीन कारतूस को भी उसकी निशानदेही पर बरामद किया गया था. जिसे उसने ग्रांट इस्टेट में एक जगह पर छिपाकर रखा था.
अदालत में तारीख थी और पेश होने के बाद मून खान अपने पिता संग बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान उनपर हमला कर दिया गया. मून ने संजय वर्मा की इसमें साजिश बताया है और हमलावरों को पहचाने की बात कही है. मामले की तहकीकात की जा रही है.
देवव्रत पोद्दार, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, दुमका नगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement