जामा (दुमका) : संत जेवियर्स कॉलेज महारो की एक छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. छात्रा का नाम सीता सुनीता टुडू था और वह बारहवीं कक्षा की छात्रा थी. सुनीता साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखंड अंतर्गत पंचकठिया गांव की रहनेवाली थी. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब 4.40 बजे से साढ़े पांच बजे के बीच उसने अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटकर फांसी लगा ली. फंदे पर झूलने के लिए बेड पर उसने लकड़ी की कुरसी का सहारा लिया था. संत जेवियर्स कॉलेज महारो का यह हॉस्टल कॉलेज परिसर के बगल में ही है. सुनीता हॉस्टल के जिस कमरे में रहती थी, उसमें तीन बेड लगे हुए हैं. एक छात्र तीन महीने पहले हॉस्टल छोड़ चुकी थी. दूसरी रूम मेट अनीता बीएससी-पार्ट वन की छात्र है. अनीता का बेड सीता सुनीता से सटा हुआ था. अनिता ने बताया कि रात में वह उससे पहले सो गयी थी.
4.40 बजे सुबह अनीता उठ कर स्नान करने चली गयी थी. जब 5.30 बजे के लगभग वह लौटी, तो कमरा अंदर से बंद था. उसने कई बार दरवाजा ठकठकाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो अन्य छात्राओं व हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट को खबर की. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामले की गहन पड़ताल की.