17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अगस्त तक जिले को बनाएं कालाजारमुक्त

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 लोगों को मिलेगा हवाई उड़ान का मौका दुमका : राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पर समाहरणालय सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जिले को हर हाल में 15 अगस्त 2018 तक कालाजार मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए उन्होंने […]

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 लोगों को मिलेगा हवाई उड़ान का मौका

दुमका : राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पर समाहरणालय सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जिले को हर हाल में 15 अगस्त 2018 तक कालाजार मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित कराएं कि कालाजार से निबटने के लिए कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में घर के अंदर छिड़काव हो. किसी भी परिस्थिति में घर के बाहर छिड़काव न किया जाये. जिला में कुल 276 गांव है,
जो कालाजार से प्रभावित है. इन गांवों में उन्होंने विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया. कालाजार से प्रभावित लोगो को अभियान चलाकर उनकी पहचान की जाये. ग्रामसभा के दौरान उन्हें जागरूक किया जाये. विद्यालयों में भी बच्चों के बीच कालाजार से निबटने के बारे में बताया जाये. डीसी ने कहा कि आने वाले दिनों में कालाजार उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 लोगों को जिला प्रशासन अपने खर्च पर ग्लाइडर से हवाई यात्रा दुमका के आसमान में करायेगी.
उन्हें दुमका जिला के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल को आसमान से दिखाया जायेगा. इस दौरान उन्होंने ने सभी से विजन 2022 के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. कार्यशाला में फाइलेरिया उन्मूलन पर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि घर-घर जाकर सहिया अपने पर्यवेक्षण में सभी को फाइलेरिया से बचने के लिए दवा खिलायें. उन्होंने बताया कि दो से चार अप्रैल तक दवा खिलाने का अभियान चलाया जायेगा. सभी ब्लॉक में विशेष परिस्थिति से निबटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम उपलब्ध रहेगी. कार्यशाला में प्रशिक्षु आइएएस विशाल सागर, सिविल सर्जन डॉ सुरेश कुमार, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें