दुमका : 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत दुमका नगर परिषद को और एक करोड़ 33 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. नगर विकास व आवास विभाग के पत्रांक 273 के मुताबिक 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर अनुदान जेनरल बेसिक ग्रांट के रूप में मिली है. इसकी 90 फीसदी राशि जनसंख्या के आधार पर तथा 10 फीसदी राशि क्षेत्रफल के आधार पर दी गयी है. जनसंख्या के आधार पर इस निकाय को 1 करोड़ 11 लाख 16 हजार 686 रुपये व क्षेत्रफल के आधार पर 22 लाख 42 हजार 238 रुपये आवंटित किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य के 16 नगर परिषदों को कुल 24 करोड़ 63 लाख 89 हजार रुपये के अनुदान दिये गये हैं.
Advertisement
दुमका नप को 1.33 करोड़ और मिले
दुमका : 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत दुमका नगर परिषद को और एक करोड़ 33 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. नगर विकास व आवास विभाग के पत्रांक 273 के मुताबिक 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर अनुदान जेनरल बेसिक ग्रांट के रूप में मिली है. इसकी 90 फीसदी राशि […]
एक महीने पहले भी मिले थे 1.13 करोड़ : 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर ही ठीक एक महीने पहले 9 फरवरी को भी दुमका नगर परिषद को 1,13, 66,651 रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था. इस तरह के आवंटन से सड़क सहित अन्य निर्माण कार्य हो पायेंगे. इससे पूर्व भी 28 लाख रुपये का आवंटन इसी मद में भेजा गया था. वहीं हाइपर टीपर के लिए पांच लाख रुपये, शहरी परिवहन के लिए 11 लाख 22 हजार 648 रुपये, बिजली बिल के भुगतान के लिए 18.57 लाख रुपये भेजे गये हैं.
संताल परगना के छह निकायों को मिली राशि
नगर विकास विभाग ने इन 16 नगर परिषदों में से संताल परगना के छह नगर परिषदों को राशि आवंटित किये जाने की सूचना भेजी है. साहिबगंज नगर परिषद को कुल 2.10 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं, वहीं मधुपुर के लिए 1 करोड़ 45 लाख 98 हजार 947 रुपये, मिहिजाम के लिए एक करोड़ 80 हजार 519 रुपये, पाकुड़ के लिए 1 करोड़ 17 लाख 31 हजार 635 रुपये तथा गोड्डा नगर परिषद के लिए 1 करोड़ 24 लाख 33 हजार 289 रुपये आवंटित किये गये हैं.
90 फीसदी राशि जनसंख्या के आधार पर मिली
10 फीसदी राशि क्षेत्रफल के आधार पर मिली
नगर परिषद आवंटित राशि
साहिबगंज 2,10,00,923 रुपये
दुमका 1,33,58,924 रुपये
मधुपुर 1,45,98,947 रुपये
मिहिजाम 1,00,80,519 रुपये
पाकुड़ नगर 1,17,31,635 रुपये
गोड्डा 1,24,33,289 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement