शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा के बाजार में शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो युवकों ने ठीक उस वक्त एक सर्राफा व्यवसायी से आभूषणों से भरा झोला उड़ा लिया, जब वह दुकान बंद कर घर जा रहा था और दुकान से जेवरातों को एक झोले में रखने के बाद उसे बाइक की डिक्की में डाल कर दुकान का शटर गिरा रहा था. जैसे ही वह शटर गिराने के लिए हाथ बढ़ाया, इधर उचक्कों ने डिक्की में रखे जेवरात से भरे थैले को साफ कर दिया और भाग खड़े हुए. जब तक वह चीखता, चिल्लाता और दूसरे लोग उसकी बात को समझते, तब तक बाइक सवार दोनों उचक्के नजर से ओझल हो चुके थे.
BREAKING NEWS
चीखता-चिल्लाता रहा व्यवसायी, उचक्के हुए रफूचक्कर
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा के बाजार में शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो युवकों ने ठीक उस वक्त एक सर्राफा व्यवसायी से आभूषणों से भरा झोला उड़ा लिया, जब वह दुकान बंद कर घर जा रहा था और दुकान से जेवरातों को एक झोले में रखने के बाद उसे बाइक की डिक्की में डाल कर दुकान […]
पुलिस ने किया पीछा, पर नहीं मिली सफलता
जानकारी के मुताबिक निरंजन वर्मा की जेवरात की दुकान मेसर्स लक्ष्मी ज्वेलर्स शिकारीपाड़ा बाजार में ही है. वह देर शाम हर दिन की तरह दुकान बंद करने के बाद घर लौटने की तैयारी कर रहे थे. सुरक्षा के लिए उन्होंने करीब एक लाख के जेवरात को झोले में डाल कर दुकान बंद करना शुरू किया था. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे और जांच की तथा बताये गये दिशा में पीछा भी करवाया. बताया जा रहा है कि दोनों उच्चके मोहलपहाड़ी की ओर भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement