21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ा कानून बने, दुष्कर्मियों को मिले फांसी की सजा

एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कराने व पीड़िता को 15 लाख मुआवजा देने की मांग दुमका : पश्चिम बंगाल में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग तेज पकड़ने लगी है.पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आदिवासी समाज एकजुट हो रहे हैं. आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप […]

एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कराने व पीड़िता को 15 लाख मुआवजा देने की मांग

दुमका : पश्चिम बंगाल में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग तेज पकड़ने लगी है.पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आदिवासी समाज एकजुट हो रहे हैं. आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप के विरोध में दुमका प्रखंड के हिजला गांव में दिसोम मारंग बुरु संताली अरीचली आर लेगचार अखाड़ा के बैनर तले ग्रामीणों ने आक्रोश बैठक कर गम व गुस्से का इजहार किया. ग्रामीणों ने रोष जताते कहा कि आये दिन देश में आदिवासी व महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. जो बंद होनी चाहिए.
अखाड़ा व ग्रामीणों ने पश्चिम बंगाल सरकार से यह मांग किया कि वह दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दिलाये. उन पर तत्काल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हो. पीड़िता को तत्काल 15 लाख रुपये मुआवजा, रहने के लिए घर उपलब्ध कराये. बता दें कि यह दिल दहलाने वाली वारदात दक्षिणी दिनाजपुर जिले के कुसुमंडी थाना के अंतर्गत देहाबोन्द-घाटपाड़ा गांव में हुई थी. जहां कुछ बदमाशों ने आदिवासी महिला को हवस का शिकार बना डाला था.
बदमाशों ने महिला के जघन्य सलूक भी किया. उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रड डाल दी. क्रूर व्यवहार करके उसे मरने के लिए छोड़ दिया था. आक्रोश बैठक में होपोन हांसदा, इलीपावन मुर्मू, फुलमुनी मरांडी, मुनि हेंब्रम, सालोनी हांसदा, सोनोत हेंब्रम,मुनि हांसदा, रूबी हांसदा, संगीता सोरेन, बिलवासिनी मुर्मू, मिनुती मुर्मू, चुड़की हेंब्रम, गणेश हांसदा, सुनिलाल हांसदा, विनय हांसदा, अजित हांसदा,सोम
हांसदा,अरविंद टुडू, सिवाधन हांसदा, सोम हांसदा, रवि हांसदा, मनोज हेंब्रम, प्रिंस मरांडी, विजय बास्की, सिनु बास्की, सोम हांसदा, संतोष हांसदा, लाल हांसदा, विनोद हांसदा, राजेंद्र हेंब्रम, मरकुस हेंब्रम के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें