21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : होमगार्ड जवान की चाकू मार कर हत्या

दुमका : झारखंड गृहरक्षा वाहिनी के जवान विमल मरांडी की शनिवार की शाम चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. चाकू के वार से घायल विमल को खून से लथपथ हालत में सदर अस्पताल लाया गया था, पर ईलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. विमल मरांडी इसी जिले के रामगढ़ प्रखंड के अम्बासोल […]

दुमका : झारखंड गृहरक्षा वाहिनी के जवान विमल मरांडी की शनिवार की शाम चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. चाकू के वार से घायल विमल को खून से लथपथ हालत में सदर अस्पताल लाया गया था, पर ईलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. विमल मरांडी इसी जिले के रामगढ़ प्रखंड के अम्बासोल ककनी का रहनेवाला था. अपने एक साल के बेटे की तबीयत खराब रहने की वजह से शुक्रवार को वह अपनी बहन के घर शिवपहाड़ आया था. शनिवार की सुबह विमल मरांडी बेटे को सूई दिलाने के लिए डॉ प्रभाकर के क्लीनिक में ले गया था. जहां से सूई दिलाने के बाद बच्चे को बहन के घर छोड़ दिया और खुद 11 बजे के करीब बाजार की ओर निकल गया.

शाम के समय शिवपहाड़ में पशु चिकित्सालय के पास विमल मरांडी जख्मी हालत में मिला. स्थानीय लोगों की मदद से विमल मरांडी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में उसकी नाजुक स्थिति देख उसे प्रारंभिक उपचार के बाद आइसीयू में ले जाया गया, वहीं उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली.

पांच बजे जानकारी हुई की भाई पर हमला हुआ है और पशु चिकित्सालय के पास पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर गई, तो भाई को खून से लथपथ हालत में देखा. भाई होमगार्ड का जवान था अौर बेटे के ईलाज के लिए कल दुमका पहुंचा था.
मकदिलिना मरांडी,मृतक की बहन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें