दुमका : नेता प्रतिपक्ष और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मध्य रात्रि के बाद अपने संबोधन में कहा कि इस बार का स्थापना दिवस इतिहास बनाने में सफल रहा है. यह राज्य हमने दान में नहीं लिया था, संघर्ष कर, छीन कर, लड़कर लिया था. राज्य हमें मिल गया, पर जो सपना था कि आनेवाली पीढ़ी सुख चैन से रहेगी. वह सपना पूरा नहीं हुआ है.
Advertisement
बचाना होगा स्वाभिमान जल, जंगल व जमीन : हेमंत सोरेन
दुमका : नेता प्रतिपक्ष और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मध्य रात्रि के बाद अपने संबोधन में कहा कि इस बार का स्थापना दिवस इतिहास बनाने में सफल रहा है. यह राज्य हमने दान में नहीं लिया था, संघर्ष कर, छीन कर, लड़कर लिया था. राज्य हमें मिल गया, पर जो सपना था […]
बचाना होगा स्वाभिमान…
किसानों के खेत में पानी होगा. रोजगार होंगे, नौकरी होगी. 17 साल में ये सपने पूरे नहीं हुए.
चुनाव की तरह बजट में दिखाया झूठा सपना : हेमंत सोरेन ने बजट को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा कि चुनाव की तरह ही भाजपा के नेता-मंत्री अब बजट में भी झूठ बोलने लगे. पूरी दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना नरेंद्र मोदी सरकार लानेवाली है. कौन मरा-किसका ईलाज होगा, इसे कोई देखने वाला नहीं होगा, फायदा होगा तो मंत्रियों को, कंपनी वालों को. प्रधानमंत्री आवास के नाम पर भी झांसे दिये गये.
जागरुक और सजग रहना होगा ऐसी सरकार से : इस राज्य के लिए यह दिन संकल्प का दिन साबित हो. राज्य लेने के संकल्प में हम सफल रहे हैं. भाजपा भगाओ अभियान में भी सफल रहेंगे. छोटी सी गलती से झारखंड गुजरात के हाथ में, छत्तीसगढ़ के हाथ में चला गया. राजस्थान में जिस तरीके से सूपड़ा साफ हुआ, वैसा हमने लिट्टीपाड़ा में दिखाया था. आनेवाले समय में यह राजनीतिक लड़ाई जीतनी होगी. इस राज्य के जल, जंगल, जमीन, झारखंडी अस्मिता, युवाओं के लिए, उनके रोजगार के लिए जंग जीतना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement