11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह कस्तूरबा विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत

दुमका : जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदी टुडू की अध्यक्षता में माध्यमिक परीक्षा परिणाम को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें सभी प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन एवं लेखापाल शामिल हुए. जिला जेंडर समन्वयक सिंहासनी कुमारी ने बताया कि परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है. छात्राओं की […]

दुमका : जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदी टुडू की अध्यक्षता में माध्यमिक परीक्षा परिणाम को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें सभी प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन एवं लेखापाल शामिल हुए. जिला जेंडर समन्वयक सिंहासनी कुमारी ने बताया कि परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है.

छात्राओं की मेहनत और शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन का परिचायक यह परिणाम रहा है. उन्होंने बताया कि 10 में से छह विद्यालयों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जबकि शेष चार विद्यालयों का परिणाम 90 फीसदी से अधिक रहा है. डीएसइ श्री टुडू एवं जिला जेंडर समन्वयक सिंहासनी कुमारी ने सभी वार्डेन एवं कार्यरत पूर्णकालिक व अंशकालिक शिक्षक -शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया है.

सरैयाहाट के कस्तूरबा विद्यालय की अनुराधा कुमारी 410 अंक लाकर कस्तूरबा टॉपर बनीं. इसी स्कूल की श्वेता कुमारी दूसरे व मनोरमा कुमारी तीसरे पायदान पर रहीं. इस बैठक में सत्र 2014-15 में विद्यालयवार छात्राओं के नामांकन के लिए तय की गयी प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया तथा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विद्यालय स्तर से कोई आवेदन नामांकन के लिए आमंत्रित नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें