15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुषों के चुनाव लड़ने का सपना चूर

दुमका : नगर परिषद‍् दुमका के लिए इस बार भी अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित हो गया है. ऐसे में उन पुरुषों के लिए अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का सपना चकनाचूर हो गया है. जिन्होंने अंदर ही अंदर चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी थी और तैयारी तेज कर […]

दुमका : नगर परिषद‍् दुमका के लिए इस बार भी अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित हो गया है. ऐसे में उन पुरुषों के लिए अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का सपना चकनाचूर हो गया है. जिन्होंने अंदर ही अंदर चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी थी और तैयारी तेज कर दी थी. ऐसे लोगों की चल रही तैयारी धरी की धरी रह गयी है. इस वर्ष होनेवाले निकाय चुनाव की बाबत बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने जो सूची जारी की है. उसमें दुमका नगर परिषद‍् के लिए आरक्षण महिला के लिए किया गया है. किसी कोटि के लिए इस पद का आरक्षण नहीं किया गया है, मतलब किसी भी वर्ग की महिला इस पद पर चुनाव लड़ पायेंगी.

लगातार तीसरी बार महिला के लिए आरक्षित : नगर परिषद‍ अध्यक्ष का पद लगातार तीसरी बार अनारक्षित कोटि में महिला के लिए सुरक्षित कर दिया गया है. इस पद को सुरक्षित किये जाने की अधिसूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का बाजार गर्म रहा. वहीं अधिसूचना जारी होने के बाद महिला जनप्रतिनिधियों ने खुशी का इजहार किया है.
किस दल से नप अध्यक्ष अमिता रक्षित लड़ेंगी चुनाव, सस्पेंस बरकरार
नगर परिषद‍ के अध्यक्ष पद पर पिछले दोनों चुनावों में अमिता रक्षित ने जीत दर्ज की थी. इस बार भी वे चुनाव की तैयारी कर रही हैं. हालांकि पहली बार दलगत चुनाव हो रहा है. वे कांग्रेस से जुड़ी रही हैं. पर इस बार वे किस दल से चुनाव लड़ेगी, यह साफ नहीं हुआ है. हाल के दिनों में वे कांग्रेस के संगठनात्मक बैठकों से दूर भी रही हैं. ऐसे में उनके कांग्रेस से चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इधर भाजपा, झामुमो, कांग्रेस और जेवीएम जैसे दलों से पद पर अपने उम्मीदवार का पत्ता नहीं खोल सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें