23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़िया को नहीं मिला बिरसा आवास

रानीश्वर : बृंदावनी पंचायत के सुंदरडीह गांव के बाथानबेड़ा पहाड़िया टोले के पहाड़िया परिवारों को बिरसा आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है. बाथानबेड़ा में बीस पहाड़िया परिवार रहता है. सभी टूटा फूटा घर में रहता है. पहाड़िया लोगों ने बताया कि करीब दस साल पहले अपग्रेडेशन से घर के छत पर टीना लगवा दिया गया […]

रानीश्वर : बृंदावनी पंचायत के सुंदरडीह गांव के बाथानबेड़ा पहाड़िया टोले के पहाड़िया परिवारों को बिरसा आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है. बाथानबेड़ा में बीस पहाड़िया परिवार रहता है. सभी टूटा फूटा घर में रहता है.

पहाड़िया लोगों ने बताया कि करीब दस साल पहले अपग्रेडेशन से घर के छत पर टीना लगवा दिया गया था. जो क्षतिग्रस्त हो चुका है. तुफान से एक दो टीना उड़ भी गया है. बिरसा आवास के लिए कई बार कार्यालय का चक्कर ग्रामीणों ने काटा है. पर उन्हें बिरसा आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है.

गांव के बुदनी पुजहर, दीनु पुजहर, लखाई पुजहर ने बताया कि दस सालों में परिवार के सदस्यों की संख्या भी बढ़ा है. आवास की जरूरत भी है. इसलिए अपने स्तर से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. इन लोगों ने बताया कि जहां पर बिरसा आवास की जरूरत नहीं है वहां एक के बाद एक बिरसा आवास हर साल उपलब्ध कराया जाता है. बाथानबेड़ा में जरूरत रहने पर भी बिरसा आवास नहीं मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें