बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के पांडवेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में राजाजानी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की जा रही है. अभिनेता खेसारीलाल यादव एवं अभिनेत्री प्रीति विश्वास सहित करीब दो सौ छोटे बड़े कलाकारों द्वारा इस एेतिहासिक स्थल पर लाइट एक्शन एवं कैमरा के सामने कलाकारों द्वारा फिल्म को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. कोलकता, बनारस एवं मुंबई से यहां पहुंचे नवोदित कलाकारों द्वारा बीती देर रात मंदिर एवं मंदिर के समीप शानदार सजे हुए सेट के सामने रास लीला को कैमरा में कैद किया गया.
रासलीला कर रहे नवोदित कलाकारों के ऊपर फूलों की बरसात की गयी. बेहतरीन हिंदी संगीत पर कलाकारों ने यहां नृत्य की प्रस्तुति की. आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग इस फिल्म का शूटिंग देखने पहुुंचे थे. स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. पांडेश्वरनाथ मंदिर के अलावा आसपास के क्षेत्र का भी फिल्मांकन किया गया है. झारखंड एवं बिहार में ही इस फिल्म का ज्यादातर शूटिंग की गयी है. ग्रामीणों को शूटिंग स्थल से दूर रखा गया था. देर रात दुधिया रोशनी के बीच मंदिर एवं उसके आसपास फिल्म की शूटिंग की गयी.