रामगढ़ : नौखेता पंचायत के पहाड़पुर निवासी विधवा सुभद्रा देवी व बेटे दिलीप राय ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगायी है. सुभद्रा ने बताया कि बेटे की शादी सतरला पहाड़पुर निवासी सिताबी राय की पुत्री मानती से वर्ष 2009 में करायी थी़ लेकिन मानती ससुराल में रहने से इंकार कर दिया़ कई बार पंचायती कराने के बाद भी मामला नहीं सुलझा.
वहीं दूसरे मामले में लखनपुर के जियालाल मंडल ने अपने समधी पर उसे बताये बिना पुत्रवधू को ले जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है़ जियालाल के अनुसार ग्राम कोडलिया थाना सोनरायठाड़ी जिला देवघर निवासी बहू के पिता मंगलेश्वर मंडल चार पांच लोगों के साथ शुक्रवार की सुबह आकर बहू को ले गये. साथ में घर में रखे 40 हजार रुपये, चांदी का करीब 25 भर व सोने का आधा भर जेवर भी ले गये.