चार सूत्री मांगों के समर्थन में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिया धरना
Advertisement
आंगनबाड़ी कर्मियों की भूख हड़ताल शुरू
चार सूत्री मांगों के समर्थन में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिया धरना मांगें पूरी होने के बाद ही हड़ताल वापस लेने का दिया अल्टीमेटम दुमका : बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आयोजित भूख […]
मांगें पूरी होने के बाद ही हड़ताल वापस लेने का दिया अल्टीमेटम
दुमका : बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आयोजित भूख हड़ताल में सेविका-सहायिका व पोषण सखी के बकाया मानदेय भुगतान कराने समेत चार सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बाल मुकुंद सिन्हा ने कहा कि जरमुंडी परियोजना की सदस्यों की बकाया राशि का भुगतान के लिए पदाधिकारियों से आश्वासन के बाद भी नहीं किया गया है.
जिला प्रशासन को भी सूचना दी गयी. पर कोई पहल नहीं हो पायी. बाध्य होकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा. कहा कि मांग पूरी होने के बाद ही भूख हड़ताल समाप्त की जायेगी. मौके पर सुनैना पाठक, सामरिका लाहा, मीरा भगत, दिपाली शर्मा, असमा खातून, रेखा, गौरी देवी, प्रमिला देवी, कल्पना देवी, मोनीका देवी आदि शामिल थे.
क्या हैं प्रमुख मांगें
2015 का पांच माह का व 2016 का अगस्त से दिसंबर तक मानदेय की राशि व अतिरिक्त मानेदय का बकाया भुगतान शीघ्र करने.
पोषण सखी का अगस्त 2016 का मानेदय बकाया राशि का भुगतान कराया जाये.
2015 से गोद भराई का बकाया राशि का भुगतान कराया जाये.
वित्त वर्ष 2014 से रेडी-टू-इट सामग्री का परिवहन खर्च का राशि सभी सेविका अपने-अपने घर से परिवहन का राशि खर्च करने की मांगें शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement