दुमका : शिवपहाड़ के कड़हलबील के सिंजा टोला में मीना देवी के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लग गयी. इस हादसे में एक बच्ची बाल-बाल बच गयी. आग से करीब 20 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग ज्यादा नहीं फैल सकी. दमकल के पहुंचने पर आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. मिली जानकारी के मुताबिक विमलेश तिवारी के घर में किराये में रहने वाली मीना देवी सुबह-सुबह छोटे सिलिंडर लगे चूल्हे पर खाना पका रही थी.
गैस कम था और बर्नर से फ्लेम कम निकल रहा था. ऐसे में उसने सिलिंडर को उल्टा कर दिया. जिस कारण सिलिंडर में आग लग गई. उस समय घर के अंदर मीना की छोटी बेटी साइकिल चला रही थी. आग बुझाने का उसने प्रयास किया, पर आग फैलती जा रही थी. शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और विस्फोट के डर से अंदर जाने का साहस नहीं कर सके. वार्ड पार्षद पवन केशरी की पहल पर अग्निशमन विभाग को खबर मिल सकी. आग से करीब 20 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. मीना ने आपदा राहत के तहत सहायता प्रदान करने का अनुरोध अंचल कार्यालय में किया है.