Advertisement
झारखंड में निषादों को मिले आदिवासी का दर्जा
दुमका : झारखंड प्रदेश निषाद ज्योति परिषद द्वारा जिलास्तरीय निषाद सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में उपराजधानी के इंडोर स्टेडियम में रविवार को संपन्न हुआ. जिसमें झारखंड में निषादों की दयनीय स्थिति पर चर्चा की गयी तथा सामाजिक उत्थान के लिए निषाद जाति को आदिवासी का दर्जा देने की मांग की गयी. […]
दुमका : झारखंड प्रदेश निषाद ज्योति परिषद द्वारा जिलास्तरीय निषाद सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में उपराजधानी के इंडोर स्टेडियम में रविवार को संपन्न हुआ.
जिसमें झारखंड में निषादों की दयनीय स्थिति पर चर्चा की गयी तथा सामाजिक उत्थान के लिए निषाद जाति को आदिवासी का दर्जा देने की मांग की गयी. मुख्य रूप से संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद उमेश मंडल ने कहा कि आदिवासी का दर्जा देकर तथा इस जाति को संरक्षण प्रदान करके ही राज्य के निषादों के शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है.
राष्ट्रीय सचिव मोतीलाल सरकार, प्रभात कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष मनोज मंडल के अलावा प्रांतीय नेताओं ने आदिवासियों के समान निषाद जाति को दर्जा देकर सभी लाभ दिये जाने, सभी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्रदान करने, परंपरागत मछुवा जाति की सूची जारी कराते हुए मत्स्यजीवी सहयोग समितियों से गैर मछुवा सदस्यों को हटाने व परंपरागत मछुवा को ही सदस्य बनाये जाने, सभी भूमिहीन निषादों को पांच डिसमिल जमीन प्रदान करने, मनरेगा में मजदूरी 360 रुपये प्रतिदिन करने, झारखंड स्टे फिश को-ऑपरेटिव संघ के प्रबंध निदेशक पद पर मछुवा समिति के सदस्यों को चयनित करने, राष्ट्रीय मछुवा कल्याण कार्यक्रम का लाभ परंपरागत मछुवारों को ही देने आदि की मांग की गयी. सम्मेलन में संजय मंडल, सुदामा मंडल, जयप्रकाश महलदार, भरत महलदार, सागर साहनी, विजय मल्लाह आदि मौजूद थे.
पप्पू साहनी चुने गये निषाद परिषद के अध्यक्ष
सम्मेलन के उपरांत सामाजिक तौर पर एकसूत्र में बांधने के लिए सर्वसम्मति से राष्ट्रीय निषाद ज्योति परिषद के दुमका जिला समिति का सर्वसम्मति से गंठन किया गया, जिसमें पप्पू साहनी को जिला अध्यक्ष, सागर साहनी, विजय मल्लाह, तारणी कामत व रामानंद केवट को उपाध्यक्ष, विजय मल्लाह को सचिव, भरत कापरी को कोषाध्यक्ष, कृष्ण केवट को संगठन मंत्री बनाया गया. वहीं महिला मोरचा के लिए रेखा देवी को अध्यक्ष व भारती देवी को उपाध्यक्ष मनोनीत किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement