दुमका : दुमका जिले के उग्रवाद प्रभावित काठीकुंड प्रखंड के गंधर्व-दुधिया गांव के पास नक्सलियों ने पांच जेसीबी को फूंक दिया है. ये जेसीबी सड़क निर्माण कार्य में उपयोग में लाये जा रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर करीब ढाई-तीन बजे इन जेसीबी को आग के हवाले कर दिया.
शाम तक पुलिस या एसएसबी की टीम घटनास्थल नहीं पहुंच सकी थी. एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट एसके गुप्ता एवं थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के अलावा बड़ी संख्या में जवान घटनास्थल से तकरीबन दो किलोमीटर की दूरी पर नजर बनाये हुए थे. शाम के छह बजे तक ये सारे के सारे जेसीबी धू-धू कर खाक हो चुके थे और केवल उसका ढांचा ही बचा हुआ था. दूर-दूर तक कोई शख्स नजर नहीं आ रहा था.
590 लाख रुपये की लागत से बन रही है सड़क : मिली जानकारी के मुताबिक, यह सड़क लगभग साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से बनायी जा रही है. घोर नक्सल प्रभावित और फोकस एरिया रहने की वजह से इस इलाके में सड़क का निर्माण कराना बेहद चुनौती भरा था. इस कार्य को 590 लाख रुपये में संवेदक हरिनंदन चौधरी करा रहे थे. 10-11 दिन पहले ही इस योजना का टेंडर डिसाइड हुआ था और कार्य आवंटित किया गया था.
29 अक्तूबर को हुआ था शिलान्यास : 11 किमी लंबे इस पथ का निर्माण कार्य 29 अक्तूबर को ही शिलान्यास के बाद शुरू हुआ था.
काठीकुंड में नक्सलियों ने…
इस सड़क का शिलान्यास विधायक नलिन सोरेन ने किया था. मिली जानकारी के मुताबिक, चार-पांच दिन पहले ही निर्माण कार्य शुरू हुआ था. नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने की वजह से संवेदक जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने के लिए पांच जेसीबी लगवाकर कार्य करा रहे थे. माना जा रहा है कि नक्सलियों ने दहशत पैदा करने के लिए इन वाहनों को फूंक दिया. हालांकि घटनास्थल या आसपास ही कोई परचा वे नहीं छोड़ गये हैं और न ही इसकी जिम्मेदारी ली है. 29 अक्तूबर को विधायक ने एक साथ 14 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया था, जिसमें फोकस एरिया के दूधिया से सरुआपानी, पीडब्ल्यूडी पथ से जमनी, रामपुर से नयाडीह और मकड़ाचापड़ से लखनपुर तथा चौधार से तालपहाड़ी, पीडब्ल्यूडी पथ से आमतल्ला तक बनने वाली सड़क शामिल थी. 5.90 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण का कार्य संवेदक हरिनंदन चौधरी द्वारा करवाया जा रहा है. 10-11 दिन पहले ही उन्हें कार्य आवंटित किया गया था और शिलान्यास भी तुरंत हुआ था. काम उसके बाद आरंभ किया गया था. अभी मिट्टी का कार्य चल रहा था.
धू-धू कर जल रहे थे जेसीबी, दूर से ही देख रही थी पुलिस
30 से 35 सशस्त्र नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम
अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है. इतनी सूचना प्राप्त हुई है कि माओवादियों ने पांच जेसीबी फूंक डाले हैं. प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि लेवी के लिए इन वाहनों को माओवादियों ने जलाया है. अभी पूरे इलाके का घेराव किया जा रहा है. नक्सलियों को घेरने का प्रयास किया जा रहा है.
– एसके गुप्ता, डिप्टी कमांडेंट, एसएसबी