राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता. मेजबान झारखंड ने बालक व बालिका वर्ग के सभी मैच हारे
Advertisement
हिमाचल प्रदेश की बालक टीम प्रतियोगिता से निष्कासित
राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता. मेजबान झारखंड ने बालक व बालिका वर्ग के सभी मैच हारे बालक वर्ग में साईं व उत्तर प्रदेश तथा बालिका वर्ग में हरियाणा और साईं का बेहतरीन प्रदर्शन जारी बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साईं का मुकाबला आंध्र प्रदेश से तथा छत्तीसगढ़ का मुकाबला तमिलनाडु से होगा दुमका […]
बालक वर्ग में साईं व उत्तर प्रदेश तथा बालिका वर्ग में हरियाणा और साईं का बेहतरीन प्रदर्शन जारी
बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साईं का मुकाबला आंध्र प्रदेश से तथा छत्तीसगढ़ का मुकाबला तमिलनाडु से होगा
दुमका : 29 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की बालक टीम को प्रतियोगिता के शेष मैचों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. देर शाम राजस्थान के साथ हुए लीग मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की टीम ने खेल भावना का उल्लंघन करते जान बूझ कर लचर खेल का प्रदर्शन किया. मैच रेफरी की चेतावनी के बावजूद भी उन्होंने अपने रवैया में कोई सुधार नहीं किया.
नतीजा, टेक्निकल कमेटी ने हिमाचल प्रदेश की बालक टीम को प्रतियोगिता के शेष मैचों के लिए निष्कासित कर दिया. प्रतिद्वंद्वी राजस्थान की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि इस मैच में जितने पर हिमाचल प्रदेश की टीम को साईं की मजबूत टीम से प्री क्वार्टर फाइनल में मुकाबला करना था.
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में हरियाणा ने उत्तराखंड को 55-23 ,चंडीगढ़ ने बिहार को 27-20 ,उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडू को 31-28, साई ने पश्चिम बंगाल को 59-27, दिल्ली ने झारखंड को 40-17, मध्यप्रदेश ने ओड़िशा को 33-19 ,गुजरात ने त्रिपुरा को 34-10, पंजाब ने केरल को 46-24, कर्नाटक ने गोवा को 47- 21 के अंतर से पराजित किया. प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल ने गोवा को 64-17, तेलंगाना ने झारखंड को 34-24, साईं ने त्रिपुरा को 52-14, चंडीगढ़ ने जम्मू-कश्मीर को 45-03 असम ने महाराष्ट्र को 35-22, पंजाब ने मध्य प्रदेश को 36-33 ,केरल ने चंडीगढ़ को 44-30 तथा उत्तर प्रदेश ने आंध्रप्रदेश को 36-16 के बड़े अंतर से परास्त किया.
आयोजन को सफल बनाने में कबड्डी फेडरेशन आॅफ इंडिया के जेनरल सेक्रेटरी दिनेश पटेल,पूर्वी जोनल प्रभारी कुमार विजय ,संयुक्त सचिव एसएस लक्कड़ ,रेफरी बोर्ड के महासचिव दिनेश पटेल, टेक्निकल कमिटी के महासचिव जगदीश्वर यादव ,रेफरी बोर्ड के संयोजक विश्वास मोरे तथा गोविंद शर्मा, आयोजन समिति के सचिव उमाशंकर चौबे, बीबी गुहा,राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ,सचिव विपिन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष हैदर हुसैन, मैदान समिति के संयोजक गोविंद प्रसाद, जय प्रकाश झा जयंत,मीडिया प्रभारी मदन कुमार जुटे रहे.
छत्तीसगढ़, बंगाल, महाराष्ट्र व हरियाणा क्वार्टर फाइनल में
प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने कर्नाटक को 31 – 03 ,पश्चिम बंगाल ने ओड़िशा को 66-09, महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 29-21 तथा हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को 35 -12 के अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच तथा पश्चिम बंगाल और हरियाणा के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा,
जबकि बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साईं का मुकाबला आंध्र प्रदेश से तथा छत्तीसगढ़ का मुकाबला तमिलनाडु से होगा. इससे पूर्व बालक वर्ग में साईं ने उड़ीसा को 53-17 छत्तीसगढ़ ने पंजाब को 33-15 आंध्र प्रदेश ने राजस्थान को 35-28 तथा तमिलनाडु कर्नाटक हो 26-23 से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement