गोपीकांदर : मुसना पंचायत के पीपरा गांव में शुक्रवार देर शाम को चाची की हत्या करने वाले भतीजे को गोपीकांदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चाची सोनामुनी मुर्मू अपने घर में बैठी थी इसी दौरान भतीजा सीताराम सोरेन घर आया और घर में रखे दाव से अचानक अपनी चाची सोनामुनी के गर्दन पर इस कदर प्रहार किया की उसके गर्दन का दो तिहाई हिस्सा कट गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. भतीजे ने चाची की हत्या के बाद घटना स्थल पर ही बैठा रहा.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी और शनिवार को पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेज दिया. वहीं हत्यारे को भी घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर उस पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.