दुमका : पर्यटन पर्व देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत मसानजोर के नव निर्मित टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स भवन में पर्यटन पर्व मंगलवार से शुरू हो गया. एडवेंचर ट्रेवलर्स एकेडमी के द्वारा दुमका जिला के लगभग 100 स्कूली, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्राओं को एडवेंचरस स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग की शुरुआत की गयी. यहां सभी छात्र […]
दुमका : पर्यटन पर्व देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत मसानजोर के नव निर्मित टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स भवन में पर्यटन पर्व मंगलवार से शुरू हो गया. एडवेंचर ट्रेवलर्स एकेडमी के द्वारा दुमका जिला के लगभग 100 स्कूली, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्राओं को एडवेंचरस स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग की शुरुआत की गयी. यहां सभी छात्र छात्राओं के ठहरने के लिए 40 टेन्ट का निर्माण किया गया है. उनके भोजन एवं आवासन की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है.
एडवेंचरस स्पोर्टस के दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा लो रोप कोर्स, रॉक क्लाइम्बिंग, रापेलिंग, ट्रैकिंग आदि का प्रदर्शन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सभी बच्चे इस ट्रेनिंग को काफी रोमांचक ढंग से कर रहे हैं. बुधवार को
प्रातः 7 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. साथ ही साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन पत्ताबाड़ी से सुबह 7 बजे ही होगी. मसानजोर टूरिस्ट काॅम्पलेक्स तक लगभग 14 किलोमीटर की होगी. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके उपरांत पूरे दिन अलग अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इस दौरान एलइडी स्क्रीन के माध्यम से फिल्मों का प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मलुटी एवं मसानजोर में हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को दुमका के धरोहरों का भ्रमण कराया जायेगा तथा इनके इतिहास से अवगत कराया जायेगा. मलुटी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. टूरिस्ट काॅम्पलेक्स में फोटो एवं पेंटिंग प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. साथ ही इस दौरान फोटोग्राफी एवं पेंटिंग के प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा. पर्यटन पर्व के आयोजन को लेकर मलुटी एवं मसानजोर टूरिस्ट काॅम्पलेक्स को रंगीन लाइटों से सजाया गया है.
यूनेस्को के हैरीटेज साइट में शामिल होगा मलुटी
डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि पर्यटन पर्व के जरिये मलुटी एवं मसानजोर जैसे स्थलों में टूरिस्ट बज्ज तैयार करने का प्रयास किया गया है. हैरिटेज वॉक से लेकर कल्चरल प्रोग्राम और साइकिलिंग से लेकर फोटो एक्जिबिशन इसलिए आयोजित किये जा रहे हैं. मलुटी को यूनेस्को वर्ल्ड हैरीटेज साइट में भी शामिल कराने की दिशा में प्रयास चल रहा है.