दुमका : यस मॉडल के द्वारा उपराजधानी दुमका में मिस, मिसेज एवं मिस्टर दुमका प्रतियोगिया 2017 के लिए ऑडिशन का आयोजन होटल आदित्य रेसिडेंसर में किया गया, जिसमें 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें मिस दुमका के लिए 22 युवतियों ने रैंप पर अपने जलवे दिखाये तथा अपनी दावेदारी सुनिश्चित कराने की कोशिश की. निर्णायक मंडली के प्रश्नों का जवाब दिया. वहीं मिसेस दुमका के लिए महज दो महिलाओं ने और मिस्टर दुमका के लिए 4 युवाओं ने अपना ऑडिशन दिया.
ऑडिशन के लिए निर्णायक मंडली में सुमिता सिंह, रिंकू मोदी, तनवीर खान, गुलशन एवं नंदकिशोर थे. मुख्य अतिथि के रूप में नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित मौजूद थीं. तनवीर खान ने बताया ऑडिशन हो चुका है, अब वाइल्ड कार्ड इंट्री के द्वारा प्रतिभागियों को शामिल किया जायेगा. 12 अक्तूबर तक प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जायेगा और 17 अक्तूबर को इंडोर स्टेडियम में फाइनल होगा. ग्रांड फिनाले में जज के रूप में मशहूर मॉडल मियां लकड़ा आमंत्रित रहेंगी. मियां लकड़ा एमटीवी के कार्यक्रम स्पिलिट विल्ला में सेमी फाइनलिस्ट रहीं थीं. इस कार्यक्रम को लेकर युवकों की तुलना में युवतियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.