काठीकुंड : प्रखंड के काठीकुंड डाकबंगला परिसर में पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना द्वारा आमसभा कर इकाई का विस्तार किया गया. संगठन द्वारा धर्म स्वतंत्रता विधेयक 2017 को सख्ती से लागू करने की मांग की गयी. केंद्रीय अध्यक्ष अरिनजल सिंह पहाड़िया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक पहाड़िया गांव में क्लीवलैंड की पहाड़ियां परिषद की पहाड़ियां ग्रामसभा का गठन करने का निर्णय लिया गया.
काठीकुंड में संगठन का विस्तार करते हुए रामेश्वर देहरी को प्रखंड उपाध्यक्ष, मंगला देहरी को कोषाध्यक्ष, गुरुचरण देहरी को सचिव, विश्वनाथ देहरी को कार्यालय सचिव बनाया गया. इस कार्यक्रम में रामजीवन देहरी, जागेश्वर सिंह, देवेंद्र गृही, मो मोइनुद्दीन अंसारी, मुकेश कुमार देहरी, सोनू देहरी, मोहन देहरी, छोटी देवी, बसंती महारानी आदि मौजूद थे.