संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सशस्त्र बलों की रहेगी प्रतिनियुक्ति
Advertisement
दुर्गापूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सशस्त्र बलों की रहेगी प्रतिनियुक्ति चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी दुमका : जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार ने दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को देखते हुए सभी पूजा समितियों एवं पदाधिकारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण पर्व त्योहारों पर अक्सर समाज के अवांछित शरारती तत्वों […]
चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
दुमका : जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार ने दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को देखते हुए सभी पूजा समितियों एवं पदाधिकारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण पर्व त्योहारों पर अक्सर समाज के अवांछित शरारती तत्वों द्वारा त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने में खलल पहुंचाने अथवा भ्रामक अफवाहें फैला कर क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास किया जाता है. संपूर्ण जिले में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर्व पर आपसी सौहार्द के साथ एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो एवं जिले के सभी महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की जाय.
सदर अस्पताल दुमका एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस, चिकित्सक, नर्स, दवाइयां आदि की व्यवस्था की जाय तथा त्योहार के दौरान निजी क्लिनिकों को भी खुला रखने का आदेश निर्गत किया जाय. डीजे साउंड सिस्टम निर्धारित मापदंड के अनुसार बजाया जाय. मूर्ति विसर्जन एवं मुहर्रम के लिए अलग-अलग मार्ग एवं समय निर्धारित की जाये. किसी भी परिस्थिति में जुलूस के मार्ग में परिवर्तन नहीं किया जाए. पंडाल समितियों एवं मुहर्रम अखाड़ा सदस्य को निर्देशित किया जाए कि वह अपने स्तर से वोलेंटियर की प्रतिनियुक्ति करें. सभी पंडाल स्थलों पर विशेष निगरानी के लिए यथासंभव सीसीटीवी कैमरा लगायी जाय. आपात स्थिति से निबटने हेतु पंडालों में मोबाइल अग्निशमन यंत्र एवं बालू की व्यवस्था रहे. 30 सितंबर से एक अक्तूबर तक जिला के सभी शराब दुकानों को बंद रखने के भी आदेश दिये गये. शहर के सभी मुख्य मार्ग, पूजा पंडालों के आसपास आदि स्थानों पर सफाई साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने, मूर्ति विसर्जन के पश्चात स्थानीय तालाबों की अविलंब सफाई कराने, शहर में खराब पड़े चापाकल, वेपर लाइट आदि मरम्मत एवं विसर्जन के दिन चौक-चौराहों पर पेयजल आदि की व्यवस्था कराने का भी आदेश दिया. दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के तारों की मरम्मत कराते हुए त्योहार के दौरान विद्युत आपूर्ति चालू रखने की कार्रवाई करने के भी आदेश दिये गये. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर अपने अपने प्रखंडों में सभी पूजा समितियों एवं ताजिया निकालने वाले समितियों के सदस्यों तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक करने का भी आदेश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement