रानीश्वर (दुमका) : मसानजोर थाना क्षेत्र के पारसिमला गांव में मंगलवार को मोटरसाइकिल की धक्के से छह वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आरोपी को बचाने का प्रयास किये जाने से गांव में तनाव उत्पन्न हो गया. घटना की खबर मिलने पर जब विलंब से मसानजोर पुलिस पहुंची, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बना लिया.
बाद में दुमका से पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक वीपी चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को काफी समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. गांव में तनाव को देखते हुए रानीश्वर थाना से भी पुलिस बुलायी गयी थी. ग्राम प्रधान शक्तिपद दत्त ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे मनोज चंद के छह वर्षीय बेटा मंदिर के सामने गुमटी से कुछ सामान खरीद कर वापस घर लौट रहा था. विपरीत दिशा से काफी तेज गति से मोटर साइकिल पर सवार गांव के चौकीदार मणीराम सिंह का बेटा ललित सिंह उर्फ मिठुन ने उसे धक्का मार दिया. मौके पर ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन गांव के दो-चार लोगों ने उसे भगाने में सहयोग कर दिया और वह फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. लोग इस बात को लेकर भी आक्रोशित थे कि गांव में तीन चौकीदार रहते हुए भी घटना की खबर थाने को नहीं दी. ग्रामीणों ने अपने स्तर से पुलिस को खबर की. गांव में पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में करने की कोशिश करने पर ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे. इतना ही नहीं मसानजोर थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण शर्मा व उनके साथ गये पुलिस बल को बंधक बना लिया. बाद में रानीश्वर थाने से सहायक अवर निरीक्षक मनोज शर्मा भी पहुंचे.
आश्वासन के बाद शव को कब्जे में ले सकी पुलिस
पुलिस उपाधीक्षक श्री श्रीवास्तव द्वारा आरोपित की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका ले जाने दिया. मृतक बांसमाता के एक इंगलिश मिडियम स्कूल में नर्सरी का छात्र था. बच्चे की मौत के बाद माता-पिता तथा परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है.
गांव में नहीं मना रामनवमी का पर्व
बच्चे की दर्दनाक मौत की घटना के बाद गांव के अधिकांश घर में चूल्हा नहीं जला. गांव में रामनवमी का उत्सव भी नहीं मनाया गया. पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है. गांव में शांति बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट लक्ष्मण झा के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की गयी है.
आरोपित को भगानेवाले के खिलाफ भी होगी कार्रवाई : डीएसपी
दुमका के पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बंधक बनाये जाने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. जिन लोगों ने आरोपी को भगाने में सहयोग किया था, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी .