दुमका : अपने ही कॉलेज की एक छात्रा के साथ हॉस्टल में अमानवीय हरकत करने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के आलोक में आठ में से दो छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधन ने निष्काषित कर दिया है. इनमें बेबी बेसरा एवं सोनामुनी मुर्मू शामिल हैं. एक छात्रा अंजुला ने पहले ही सीएलसी ले लिया है.
अन्य चार छात्रा जयमुनी, लतिका किस्कू व शर्मिला किस्कू व सुनीता मुर्मू पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इनके बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. एक छात्रा भवानी सोरेन परीक्षा दे रही है. उसकी परीक्षा खत्म होने के बाद उसे भी निष्कासित कर दिया जायेगा. महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुष्मिता बोस ने छात्राओं के निष्कासन की पुष्टि की है.