17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी कॉलेज प्रकरण : वीसी ने महिला कॉलेज पहुंच कर हॉस्टल का लिया जायजा

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा शुक्रवार को एसपी महिला कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने कॉलेज के हॉस्टल में डी-वन की छात्रा को प्रताड़ित किये जाने के मामले के बाद कॉलेज प्रशासन को दिये गये दिशा-निर्देश के अनुपालन की जानकारी ली. वीसी ने दोनों हॉस्टल में सुविधाओं का अभाव देखा. […]

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा शुक्रवार को एसपी महिला कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने कॉलेज के हॉस्टल में डी-वन की छात्रा को प्रताड़ित किये जाने के मामले के बाद कॉलेज प्रशासन को दिये गये दिशा-निर्देश के अनुपालन की जानकारी ली.
वीसी ने दोनों हॉस्टल में सुविधाओं का अभाव देखा. छात्राओं ने उनसे अपनी कई तरह की समस्याएं रखी. शौचालय वगैरह की भयावह स्थिति से भी छात्राओं ने अवगत कराया. छात्राओं ने बताया कि किस तरह कई शौचालयों में दरवाजे तक नहीं है, जिससे उन्हें परेशानी होती है. दोनों छात्रावासों के छात्र नायिकाओं से भी वीसी ने बातचीत की तथा उनकी समस्याओं को निजात दिलाने का भी आश्वासन दिया.
हॉस्टल आनेवालों का डेटा तैयार करने के निर्देश : वीसी ने बताया कि कॉलेज और हॉस्टल को सीसीटीवी सर्विलांस में लाने की तैयारी हो रही है. हॉस्टल में नियमावली को सख्ती से लागू किया जायेगा. छात्राओं से मिलने आनेवालों की भी जानकारी रखी जायेगी.
सीसीटीवी से सुरक्षा के साथ-साथ हर आने-जाने वाले शख्स पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने कॉलेज प्रशासन को यह सुनिश्चित कराने को कहा गया है कि कैंपस के अंदर प्रवेश करनेवालों का रजिस्टर में नाम-पता भी दर्ज हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें