दुमका : उपराजधानी दुमका के टॉवर चौक से टाटा शोरूम चौक तक की सड़क को अब फोरलेन बनाने की घोषणा धरातल पर उतरेगी. पिछले साल ही स्थानीय विधायक सह कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने इसके लिए पहल करने की बात कही थी. सरकार ने अब पथ निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी है. स्टेट हाइवे-17 के इस शहरी पथांश में 1.025 किमी लंबी सड़क के निर्माण के लिए 8.46 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति की मांग की गयी है. इस राशि से यूटिलिटी शिफ्टिंग सहित अन्य कार्य भी पूरे कराये जायेंगे.
Advertisement
टॉवर चौक से टाटा शोरूम तक सड़क होगी फोरलेन
दुमका : उपराजधानी दुमका के टॉवर चौक से टाटा शोरूम चौक तक की सड़क को अब फोरलेन बनाने की घोषणा धरातल पर उतरेगी. पिछले साल ही स्थानीय विधायक सह कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने इसके लिए पहल करने की बात कही थी. सरकार ने अब पथ निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव को हरी झंडी […]
उल्लेखनीय है कि टावर चौक दुधानी से लेकर टाटा शोरूम चौक तक फोर लेन सड़क बनाने के लिए पर्याप्त चौड़ाई में जमीन उपलब्ध है. ऐसे में बिना किसी तरह के भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के शहर के अंदर की सड़क और चौड़ी हो जायेगी तथा शहर के इस प्रवेश मार्ग की खुबसूरती भी बढ़ जायेगी. टाटा शोरूम से थाना के समीप विवेकानंद चौक तक सड़क थोड़ी संकरी है, लिहाजा इस स्थल को फोरलेन में कन्वर्ट नहीं किया जा रहा. विवेकानंद चौक से डीसी चौक तक एडीबी प्रोजेक्ट के तहत सड़क पहले ही चौड़ी बना दी गयी है.
1.025 किमी लंबी सड़क के लिए 8.46 करोड़ रुपये मांगे गये थे, सरकार से मिली स्वीकृति
विकास क्षेत्र में जमीन उपलब्ध
यूटिलिटी शिफ्टिंग व अन्य कार्य भी होंगे पूरे
शराब व अंधविश्वास से समाज को मुक्त करने का आह्वान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement