दुमका : एसपी कॉलेज के संताली भाषा साहित्य एवं आदिवासी सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित 24वें विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने किया. उन्होंने सिदो कान्हू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर इस समारोह का उदघाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंने आदिवासी युवाओं से अपनी कला-संस्कृति को संजोये रखने की अपील की.
उन्होंने कहा कि कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी परिसर में करीब एक हजार सीटों वाला वातानकूलित ऑडिटोरियम व परफॉर्मिग आॅर्ट सेंटर स्थापित कराने की पहल होगी और इससे संबंधित प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा. ऐसे में राजधानी रांची की भांति ही यहां भी फिल्म निर्माण के कार्य को प्रोत्साहन मिल पायेगा. अपने स्वागत भाषण में प्रभारी प्राचार्य डॉ गगन कुमार ठाकुर ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस 1994 में संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से पहली बार मनाया गया था.
इस दिवस को मनाने का मतलब समाज में जो भी विकास का काम हो उनमें आदिवासियों को ध्यान रखा जाए. विकास की दौड़ में विनाश का सामना ना करना पड़े. आदिवासियों के हितों का संरक्षण हो. वक्ता मुलबीन टुडू ने बताया कि किस तरह से यहां संताली की पढ़ाई शुरू हुई थी. उन्होंने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय को स्थापित कराये जाने के लिए हुए संघर्ष को भी याद दिलाया. कार्यक्रम में विभिन्न छात्रावासों व संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया. मौके पर खेल पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह, लॉ कार्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा, अनमोल बाबा के अलावा छात्रनेता श्यामदेव हेंब्रम, आयोजन समिति के अध्यक्ष देवीशल मुर्मू, उपाध्यक्ष एलीशा टुडू, सचिव मंटु हेंब्रम, उप सचिव रविंद्र मरांडी, कोषाध्यक्ष सिलेश बास्की आदि उपस्थित थे.