कुरीति. दहेज लोभ व अंधविश्वास में दो महिला की गयी जान
मृतका का मायका देवघर के रोहिणी में
नोनीहाट(दुमका) : हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट गांव में एक महिला को उसके पति और सास ने मिलकर मार डाला. तीन साल की चश्मदीद बेटी से जब पुलिस ने पूछा कि आपकी मम्मी को किसने मारा, तो उसने अपने पापा प्रवीण कुमार साह और दादी मनोरमा देवी का नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. मृतका रेशमी देवी का पति प्रवीण पारा शिक्षक है. मृतका के गले में रस्सी जैसी चीज से दबाये जाने जैसा काला निशान पाया गया है.
2012 में हुई थी शादी : देवघर जिले के रोहिणी (जसीडीह) की रेशमी की शादी नोनीहाट पथलचिट्टी रोड निवासी पारा शिक्षक प्रवीण कुमार साह के साथ 2012 में हुई थी.
वारदात की सूचना पाकर नोनीहाट पहुंचे रोशन कुमार ने हंसडीहा थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी. अपने आवेदन में उसने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से बहन रेशमी देवी को पांच लाख रुपये मायके से मांग कर लाने को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा था. जिसकी जानकारी रेशमी ने रोशन को दी भी थी, जिसके बाद मायके वालों ने आकर उनसे हाथ जोड़कर अपनी असमर्थता भी जतायी थी. उसके बावजूद भी उसे प्रताड़ित करने का दौर जारी रहा. रोशन ने बताया कि उन्हें 2 बजे रात में सूचना मिली की उनकी बहन को उसके पति व सास ने गला दबाकर मार डाला है. सुबह 6 बजे वे लोग पहुंचे तो पाया कि बहन का शव पलंग पर पड़ा हुआ था.
पति व सास ने दूसरी कहानी बतायी : सास मनोरमा देवी ने हंसडीहा थाना प्रभारी रंजीत मिंज को बताया गया कि 5 अगस्त को पति प्रवीण और पत्नी रेशमी के बीच दिन में नोक-झोंक हुई. बाद में रात के खाना खाने के बाद जब प्रवीण कमरे में सोने के लिये गया तो पत्नी रेशमी ने पति को कमरे में सोने देने से मना कर दिया. ऐसे में प्रवीण कमरे के बाहर बरामदे में जाकर सो गया. वहीं प्रवीण के अनुसार रात करीब 2 बजे उसकी 3 वर्षीय बेटी के रोने की आवाज आयी, जो अपनी मम्मी रेशमी देवी के साथ सोई थी.
जब उसने कमरे में जाकर देखा तो पाया कि पत्नी ने फांसी लगा ली है. फंदे में लटके पत्नी के शव को उतार कर बिछावन में लिटा दिया और पड़ोसियों को बुलाकर जानकारी दी. घटना की जानकारी लेने के दौरान थाना प्रभारी ने प्रवीण की 3 वर्षीय पुत्री से पूछा कि तुम्हारी मम्मी को किसने मारा, तब बच्ची ने कहा पापा और दादी ने. बहरहाल हंसडीहा थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है. पुलिस मामले छानबीन में जुट गयी है.
यह हत्या का मामला है. बच्ची ने भी अपने पापा और दादी द्वारा मम्मी को मार दिये जाने की बात कही है. विस्तृत जांच की जा रही है. हत्या के आरोप में पति व सास गिरफ्तार कर लिये गये हैं.
रंजीत मिंज, थाना प्रभारी, हंसडीहा