दुमका में हुआ ऑडियो वायरल
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से शिकायत कर की थी सीबीआइ जांच की मांग
दुमका : वाट्सएप्प के कुछ स्थानीय ग्रुप में भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच तल्ख बातचीत का ऑडियो शुक्रवार की शाम से चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें मंत्री के खिलाफ किसी तरह की शिकायत की बात की चर्चा हो रही है तथा दूसरे पक्ष द्वारा इसे लेकर धमकाया जा रहा है.
मामले में तीन अलग-अलग लोगों से बातचीत के ऑडियो को वायरल करने वाले प्रकाश चंद्र गंधर्व ने कहा है कि उन्होंने स्थानीय विधायक सह मंत्री लोइस मरांडी के खिलाफ विकास योजनाओं में लूट-खसोट को लेकर तीन मई 2017 को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से शिकायत कर सीबीआइ जांच कराने की मांग की थी, इसे लेकर ही उन्हें मंत्री के नजदीकी लोगों द्वारा धमकी दी गयी है. श्री गंधर्व ने बताया कि उन्होंने मामले में डीआइजी को फोन पर मामले की पूरी जानकारी दी है. इधर पहले ऑडियो में बातचीत में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल आरोप साबित नहीं होने पर उठा लेने, चप्पल से मारने व बाजार में चढ़ना मुश्किल कर देने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं.
मुकेश का पक्ष : मामले में श्री अग्रवाल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि प्रकाश गंधर्व ने सांसद-मंत्री के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाते हुए कहीं-कहीं शिकायत की है. उसी शिकायत का आधार पर हमने पूछा था. उन्होंने कहा प्रकाश गंधर्व जिले के पदाधिकारी से लेकर संवेदक तक का भयादोहन करते रहे हैं. कई आपराधिक मामलों में वे जेल भी जा चुके हैं. ऐसे शख्स से सावधान रहने की जरूरत है. श्री अग्रवाल ने बताया कि नगर थाना में एक आवेदन देते हुए उन्होंने प्रकाश गंधर्व के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.